केवल 1 सही है
केवल 2 सही है
दोनों सही है
इनमें से कोई नहीं
MyGov ने यू.एन. वीमेन (UN Women) के साथ मिलकर ‘COVID-19 श्री शक्ति चैलेंज’ को अप्रैल 2020 में शुरू किया था। उद्देश्य-: महिलाओं को स्टार्टअप समाधान के लिये प्रोत्साहन एवं शामिल करने का उद्देश्य उन अभिनव समाधान की खोज करना है जो COVID-19 से निपटने में मदद कर सकता है। इसमें शीर्ष 3 प्रविष्टियों का चयन किया और प्रस्तुत समाधानों की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए 3 अतिरिक्त प्रविष्टियों को ‘प्रॉमिसिंग सॉल्यूशंस’ (Promising Solutions) के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया। शीर्ष 3 विजेताओं के लिये पहले घोषित 5 लाख रुपए के पुरस्कार के अलावा यू.एन. वीमेन ने ‘प्रॉमिसिंग सॉल्यूशंस’ के लिये चुने गए 3 स्टार्टअप्स को 2-2 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की। शीर्ष 3 विजेता: डॉ. पी. गायत्री हेला, रोमिता घोष, डॉ. अंजना रामकुमार एवं डॉ. अनुष्का अशोकन [संयुक्त रूप से]। ‘प्रॉमिसिंग सॉल्यूशंस’ की श्रेणी में शीर्ष 3 विजेता: वसंती पलनीवेल, शिवी कपिल, जया पाराशर एवं अंकिता पाराशर।
Post your Comments