तेलंगाना
पश्चिम बंगाल
कर्नाटक
महाराष्ट्र
3 नवंबर को भारत और जापान ने कुल 1,817 करोड रुपए मूल्य की “तुर्गा पंप स्टोरेज परियोजना (Turga Pumped Storage (1)” को पश्चिमी बंगाल में स्थापित करने हेतु समझौता हस्ताक्षर किए। यह परियोजना पश्चिमी बंगाल में औद्योगिक विकास और लिविंग स्टैंडर्ड इंप्रूवमेंट में योगदान करेगी। इस परियोजना के तहत पश्चिमी बंगाल के पुरुलिया जिले की अयोध्या पहाड़ियों में स्थित तुर्ग नाला के बारिश के जल से चार रिवर्सिबल पंप टरबाइन के माध्यम से 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन की जाएगी।
Post your Comments