बिलकारी (बिल खोदने वाले) मेंढक की एक नई प्रजाति का नाम क्या रखा गया है -

  • 1

    स्फेरोथेका बेंगलुरू

  • 2

    मिस्टीसेलस फ्रैंकी

  • 3

    इओस

  • 4

    ऐशानी

Answer:- 1
Explanation:-

बिलकारी (बिल खोदने वाले) मेंढक की एक नई प्रजाति का नाम स्फेरोथेका बेंगलुरू रखा गया है। शोधकर्ताओं द्वारा कर्नाटक के डेक्कन पठार भागों में उभयचरों का दस्तावेजीकरण करते हुए यह प्रजाति पाई गयी। उन्होंने नई प्रजातियों को स्फेरोथेका बेंगलुरू नाम दिया ताकि यह उजागर किया जा सके कि गैर-वन-क्षेत्र से उभयचरों का पूरी तरह से दस्तावेजीकरण नहीं किया गया है। उभयचर (एम्फीबिअन्स):- वे जमीन और पानी दोनों पर रहते हैं। वे गिल, त्वचा और फेफड़ों के माध्यम से सांस लेते हैं। वे कोल्ड ब्लडिड होते हैं। इसका मतलब यह है कि वे अपने शरीर के तापमान को विनियमित नहीं कर सकते हैं और पर्यावरण में तापमान परिवर्तन से निपटने के लिए जगह बदल सकते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book