राष्ट्रीय जल चित्रण प्रबंधन योजना
राष्ट्रीय जलभृत प्रबंधन योजना
राष्ट्रीय जलस्तर प्रबंधन योजना
राष्ट्रीय जल मापन योजना
केंद्रीय भू-जल बोर्ड देश में भूमि जलस्तर के मापन के लिये “राष्ट्रीय जलभृत प्रबंधन योजना” (National Aquifer Mapping and Management Programme- NAQUIM) लागू कर रहा है। यह परियोजना मानचित्रण और प्रबंधन के लिये जल शक्ति मंत्रालय की एक पहल है। इस योजना का उद्देश्य सूक्ष्म स्तर पर भूमि जल स्तर की पहचान करना, उपलब्ध भूजल संसाधनों की मात्रा निर्धारित करना तथा भागीदारी प्रबंधन के लिये संस्थागत व्यवस्था करना और भूमि जल स्तर की विशेषताओं के मापन के लिये उपयुक्त योजनाओं का प्रस्ताव करना है।
Post your Comments