कथन 1 असत्य है।
कथन 2 व 3 असत्य है।
कथन 3 असत्य है।
कथन 4 असत्य है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता ने हिमगिरी का शुभारंभ किया, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता ने भारतीय नौसेना के लिए प्रोजेक्ट 17A के एक युद्धपोत हिमगिरी को लॉन्च किया है। जीआरएसई प्रोजेक्ट 17 ए के तहत तीन जहाज बना रहा है और हिमगिरी उनमें से पहला है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की पत्नी, मधुलिका रावत, ने इसे लॉन्च किया। पी17A जहाज जीआरएसई में निर्मित पहला गैस टरबाइन प्रणोदन और अब तक का सबसे बड़ा लड़ाकू प्लेटफार्म है। हिमगिरी नीलगिरि वर्ग का है। नीलगिरि श्रेणी के फ्रिगेट भारत में विकसित किए जाने वाले पहले युद्धपोत थे।
Post your Comments