वह राज्य, जिसकी सिद्दी, तलवाड़ा समुदाय को संविधान (अनुसूचित जनजाति) विधेयक- 2019 के तहत अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया -

  • 1

    कर्नाटक

  • 2

    तेलंगाना

  • 3

    गुजरात

  • 4

    गोवा

Answer:- 1
Explanation:-

12 दिसंबर को राज्यसभा द्वारा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2019 पारित किया गया।  इस विधेयक में कर्नाटक के अनुसूचित जनजाति की सूची में धारवाड़ और बेलागवी जिलों के तीन जनजातियों- परिवारा, तलवाड़ा और सिद्दी समुदाय को शामिल किया गया।  वर्तमान में अकेले उत्तर कन्नड़ जिले की सिद्दी समुदाय जनजाति सूची में शामिल है। सिद्दी और तलवाड़ा जनजाति - कर्नाटक

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book