हाल ही में किस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है -

  • 1

    कवरती

  • 2

    सुजीत

  • 3

    शिवालिक

  • 4

    विक्रांत

Answer:- 2
Explanation:-

भारतीय तटरक्षक के गश्ती जहाज 'सुजीत' का हाल ही में गोवा में जलावतरण हुआ। यह समुद्र में गश्त के लिए 105 मीटर सीरीज का दूसरा जहाज है। इससे तटरक्षक की परिचालन क्षमता में इजाफा होगा। इस स्वदेशी अपतटीय पोत (ओपीवी) का डिजाइन तथा निर्माण जीएसएल ने किया है। यह उन्नत तकनीक, नौपरिवहन तथा संचार उपकरणों व सेंसर से लैस है। इस समय भारतीय तट रक्षक बल के पास 155 जहाजों का एक बेड़ा तथा 62 विमान हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book