प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राम नाथ कोविंद
अमित शाह
योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor-EDFC) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शुन’ का उद्घाटन करेंगे। साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री प्रयागराज में EDFC के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (Operation Control Centre) का भी उद्घाटन करेंगे। न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन:- ईडीएफसी का 351 किलोमीटर लम्बा न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसे 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। प्रयागराज में स्थापित अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (OCC) ईडीएफसी के पूरे रूट के लिए कमान सेंटर के रूप में कार्य करेगा।
Post your Comments