कमला हैरिस
जैकी कैनेडी
मेलानिया ट्रंप
माला अडिगा
माला अडिग को भावी प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक (Policy Director) के रूप में नियुक्त किया गया है। साल 2008 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अभियान में भी अडिगा काम कर चुकी हैं। अडिगा ने जिल के एक वरिष्ठ सलाहकार और बिडेन-कमला हैरिस अभियान के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम किया है। इससे पहले, अडिगा बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थे।
Post your Comments