किस वैज्ञानिक संगठन ने कोरोना संक्रमितों के लिए दवा - 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज विकसित की है -

  • 1

    DRDO

  • 2

    ISRO

  • 3

    ICMR

  • 4

    CSIR

Answer:- 1
Explanation:-

DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने गंभीर COVID-19 मरीजों के लिए DRDO द्वारा निर्मित एक दवा 2DG (2 डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज) को मंजूरी दे दिया है।
ये दवा एक पाउडर के रुप में आती है, जिसे पानी में घोलकर लिया जाता है। ये दवा संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है और वायरल सिंथोसिस और एनर्जी प्रोडक्शन कर वायरस को बढ़ने से रोकती है।
ये संक्रमित कोशिकाओं की पहचान भी करती है।
DRDO + Dr. Reddy’s Lab + INMAS
DRDO – Defence Research & Development Org.
INMAS – इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड सांइसेज।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book