विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है -

  • 1

    20 मई

  • 2

    19 मई

  • 3

    18 मई

  • 4

    17 मई

Answer:- 1
Explanation:-

विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन, 20 मई को, मधुमक्खी पालन के प्रणेता एंटोन जानसा (Anton Janša) का जन्म 1734 में स्लोवेनिया (Slovenia) में हुआ था। दुनिया के खाद्य उत्पादन का लगभग 33% मधुमक्खियों पर निर्भर करता है, इसलिए वे जैव विविधता के संरक्षण, प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन और प्रदूषण को कम करने में सहायक हैं। विश्व मधुमक्खी दिवस 2021 का विषय "बी एंगेज्ड: बिल्ड बैक बेटर फॉर बीज़ (Bee engaged: Build Back Better for Bees)" है। विश्व मेट्रोलॉजी दिवस भी 20 मई को मनाया जाता है। 20 मई 1875 को 17 देशों के प्रतिनिधियों ने मैट्री / मीटर कन्वेशन पर हस्ताक्षर किया था। मेट्री कन्वेशन ने माप के विज्ञान में वैश्विक सहयोग के लिये रुपरेखा निर्धारित किया है। विश्व मेट्रोलॉजी दिवस को अंतर्राष्ट्रीय भार और माप ब्यूरो और अंतर्राष्ट्रीय कानून माप विज्ञान संगठन द्वारा संयुक्त रुप से मनाया जाता है। मेट्रोलॉजी माप का अध्ययन है। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस → 18 मई विश्व दूरसंचार दिवस → 17 मई, अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस, अंतर्राष्ट्रीय कृषि पर्यटन दिवस, डेंगू दिवस → 16 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस → 15 मई National Anti-Terrorism Day, Interational Tea Day → 21 मई

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book