हाल ही में किस ऑपरेशन को पूरा करते हुए INS जलाश्व ब्रुनेई और सिंगापुर से विशाखापत्तनम पहुंचा -

  • 1

    ऑपरेशन ऑक्सीजन एक्सप्रेस

  • 2

    ऑपरेशन कोविड विन - II

  • 3

    ऑपरेशन समुद्र सेतु - II

  • 4

    ऑपरेशन आत्मनिर्भर भारत

Answer:- 3
Explanation:-

ऑपरेशन समुद्र सेतु II - आईएनएस जलाश्व ब्रुनेई और सिंगापुर से ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर सहित महत्वपूर्ण कोविड राहत सामग्री के साथ विशाखापत्तनम पहुंचा। भारतीय नौसेना द्वारा चलाए जा रहे कोविड राहत ऑपरेशन 'समुद्र सेतु - II' के हिस्से के रूप में, आईएनएस जलाश्व ने 18 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक और 3650 ऑक्सीजन सिलेंडर और 39 वेंटिलेटर सहित अन्य महत्वपूर्ण कोविड चिकित्सा सामग्री ब्रुनेई और सिंगापुर से विशाखापत्तनम पहुंचाई हैं। 23 मई, 2021 को विशाखापत्तनम पहुंचे इस जहाज में मौजूद 18 में से 15 क्रायोजेनिक टैंक, तरल चिकित्सा ऑक्सीजन से भरे हुए हैं। भारतीय मिशनों द्वारा ऑक्सीजन कंटेनर और वेंटिलेटर सहित मत्वपूर्ण कोविड राहत सामग्री प्रदान की गई और विभिन्न राज्यों में सरकारी एजेंसियों गैर और सरकारी संगठनों को खेप सौंपी जा रही है। ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 के अंतर्गत कोविड राहत सामग्री के साथ मुंबई पहुँचा आईएनएस त्रिकंद → कोविड राहत ऑपरेशन समुद्र सेतु-2 के अंतर्गत 23 मई 2021 को आईएनएस त्रिकंद कतर से राहत सामग्री लेकर मुंबई पहुँचा। आईएनएस त्रिकंद 20-20 मीट्रिक टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन से भरे दो कंटेनर और 100 ऑक्‍सीजन सिलेंडर लेकर आया है। एक तरफ भारतीय नौसेना, कोविड-19 के खिलाफ जारी देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में ज़रूरी चिकित्सा सामानों को लाने और ले जाने के कार्य को गति देने के लिए तैनात है। वहीं दूसरी तरफ चक्रवात तौकते के कारण ओडीए में बार्ज पी305 के डूबने की वजह से नौसेना के हेलिकॉप्टर्स और एयरक्राफ्ट के अलावा भारतीय नौसेना के जहाज़ तेग, बेतवा, सुभद्रा, मकर, तरासा और 07 आईएसवी भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर अपने एसएआर प्रयासों के साथ लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book