हाल ही में 74 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी -

  • 1

    डॉ. हर्षवर्धन

  • 2

    डॉ. टेड्रोस

  • 3

    अश्वनी कुमार चौबे

  • 4

    एंटोनियो गुटेरस

Answer:- 1
Explanation:-

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने 24 मई, 2021 को वर्चुअल मोड में 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) की अध्यक्षता की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस (Dr. Tedros) ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, कार्यकारी बोर्ड ने आगे के प्रयासों के लिए कहा है जो COVAX सुविधा के तहत COVID-19 टीकों की निष्पक्ष और समान पहुंच सुनिश्चित कर सकते हैं। बोर्ड ने 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा को कोविड-19 महामारी के लिए मानसिक स्वास्थ्य तैयारियों और प्रतिक्रिया पर रिपोर्ट पर विचार करने की सिफारिश की। इसने 2013 से 2030 के लिए अपडेटेड व्यापक मानसिक स्वास्थ्य कार्य योजना (Mental Health Action Plan) का समर्थन करने की सिफारिश की और WHO को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (World Organisation for Animal Health) और खाद्य व कृषि संगठन (Food & Agriculture Organisation) के सहयोग से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि जूनोटिक वायरस के स्रोत की पहचान की जा सके। इस दौरान सदस्यों से मधुमेह को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में संबोधित करने पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया और 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा को 2030 के अंत तक “गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए वैश्विक कार्य योजना” से संबंधित रोड मैप पेश करने की सिफारिश की। विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) → विश्व स्वास्थ्य सभा डब्ल्यूएचओ की प्रमुख निर्णय लेने वाली संस्था है। इस सभा में WHO के सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होते हैं। यह कार्यकारी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए विशिष्ट स्वास्थ्य एजेंडे पर केंद्रित है। इस सभा के प्राथमिक कार्यों में शामिल हैं - संगठन की नीतियों का निर्धारण, महानिदेशक की नियुक्ति, वित्तीय नीतियों का पर्यवेक्षण और प्रस्तावित कार्यक्रम बजट की समीक्षा और अनुमोदन। यह स्वास्थ्य सभा प्रतिवर्ष जिनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित की जाती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book