हाल ही में किस राज्य ने संपत्ति के नुकसान की वसूली अधिनियम को मंजूरी दी -

  • 1

    उत्तर प्रदेश

  • 2

    पश्चिम बंगाल

  • 3

    असम

  • 4

    हरियाणा

Answer:- 4
Explanation:-

हरियाणा के राज्यपाल एस.एन. आर्य ने संपत्ति के नुकसान की वसूली विधेयक (Haryana Recovery of Damages to Property Bill) को मंजूरी दी।  इस बिल (अब अधिनियम) के अनुसार, लोगों की दुकानों, घरों, सरकारी कार्यालयों, बसों, वाहनों और ऐसी अन्य सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से की जाएगी। “लोक व्यवस्था में गड़बड़ी के दौरान संपत्ति के नुकसान की वसूली विधेयक, 2021” मार्च 2021 में पारित किया गया था। इस अधिनियम में प्रावधान → संपत्ति के नुकसान की वसूली उस व्यक्ति से की जाएगी जो सार्वजनिक व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करता है। विरोध का नेतृत्व करने वाले और इसकी योजना बनाने में शामिल लोगों, नेताओं, आयोजकों आदि से भी वसूली की जाएगी। यह अधिनियम पीड़ितों को मुआवजा भी सुनिश्चित करता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book