निम्नलिखित में असत्य कथन है -
1. विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है।
2. 2019 तक भारत में धुम्रपान करने वालों लोगों में 15-24 आयु वर्ग के लगभग 2 करोड़ लोग है तथा भारत पहले स्थान पर है।
3. दुनियां में तम्बाकू सेवन के मामले में चीन दूसरे स्थान पर है।

  • 1

    1 & 3 असत्य है

  • 2

    1 & 2 असत्य है

  • 3

    2 & 3 असत्य है

  • 4

    केवल 1 असत्य है

Answer:- 3
Explanation:-

31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day)  से ठीक पहले, Global Burden of Disease ने दुनिया भर में धूम्रपान करने वालों की संख्या पर एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है। भारत में धूम्रपान करने वाले की संख्या → इस अध्ययन के अनुसार, भारत में 2019 में 15-24 आयु वर्ग के लगभग 2 करोड़ धूम्रपान करने वाले थे।  यह दुनिया भर में तंबाकू धूम्रपान करने वालों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। भारत में भी 1990 के बाद से 15-24 आयु वर्ग में धूम्रपान करने वालों की सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य → इस अध्ययन के अनुसार, 2019 में धूम्रपान करने वालों की संख्या बढ़कर 1 बिलियन हो गई। तंबाकू के सेवन से 7 मिलियन लोगों की मौत हुई। नए धूम्रपान करने वालों में, 89% 25 साल की उम्र तक आदी हो गए थे। दुनिया भर में 155 मिलियन धूम्रपान करने वाले 15-24 आयु वर्ग के हैं। धूम्रपान करने वालों की सबसे अधिक संख्या वाले देश → तंबाकू धूम्रपान करने वालों की सबसे अधिक संख्या वाले 10 देशों में वैश्विक तंबाकू धूम्रपान करने वाली आबादी का दो-तिहाई हिस्सा है। शीर्ष 10 देश इस प्रकार हैं- चीन, भारत, इंडोनेशिया, अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, जापान, तुर्की, वियतनाम और फिलीपींस। विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) - 31 मई

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book