चीन
जापान
दक्षिण कोरिया
संयुक्त अरब अमीरात
हाल ही में चीन ने वर्ष 2021 के अपने 16वें कक्षीय प्रक्षेपण के साथ ‘फेंग्युन-4B’ मौसम उपग्रह को भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा में सफलतापूर्वक भेज दिया है। 5,400 किलोग्राम वज़न वाले ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह का उपयोग मौसम विश्लेषण एवं पूर्वानुमान और पर्यावरण तथा आपदा निगरानी के लिये किया जाएगा। उससे चीन के वातावरण की उच्च आवृत्ति निगरानी और कई छोटे पैमाने एवं छोटी अवधि की मौसमी की घटनाओं की अवलोकन क्षमता में सुधार होगा। ‘फेंग्युन-4B’ सात वर्ष तक पृथ्वी से 35,786 किलोमीटर की ऊँचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में कार्य करेगा। ‘फेंग्युन-4B’ का कार्यकाल वर्ष 2016 के अंत में लॉन्च किये गए ‘फेंग्युन-4A’ की अवधि से पाँच वर्ष अधिक है। ‘फेंग्युन-4’ शृंखला के मौसम संबंधी उपग्रह भूस्थिर मौसम उपग्रहों की एक नई जनरेशन है। चीन ने वर्ष 1997 में पूर्ववर्ती ‘फेंग्युन-2 शृंखला शुरू की थी। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चीन द्वारा लांच ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह संबंधित है » मौसम से हाल ही में नासा किस जीव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की योजना बना रहा है » वाटर बियर हाल ही में किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर “एंबीटैग” विकसित किया है » IIT रोपड़ हाल ही में किस राज्य में AI बेस्ड कीट प्रबंधन (Pest Management) के लिए समझौता ज्ञापन किया गया » तेलंगाना किस देश के Space Force ने SBRIS Geo-5 मिसाइल वार्निंग सेटेलाइट लांच किया » यूनाइटेड लॉन्च एलायंस किस कंपनी द्वारा उप-सागरीय (SubSea) केबल सिस्टम भारत को सिंगापुर से जोड़ेगा » रिलांयस जिओ किस देश का जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है » चीन
Post your Comments