हाल ही में असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया -

  • 1

    ओरंग राष्ट्रीय उद्यान

  • 2

    रायमोना राष्ट्रीय उद्यान

  • 3

    ड्रिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान

  • 4

    नामेरी राष्ट्रीय उद्यान

Answer:- 2
Explanation:-

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के अनुसार, कोकराझार जिले में रायमोना (Raimona) आरक्षित वन को असम के छठा राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया। असम में पांच राष्ट्रीय उद्यान हैं →

  1. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
  2. मानस राष्ट्रीय उद्यान
  3. नामेरी नेशनल पार्क
  4. ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
  5. डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान।
रायमोना राष्ट्रीय उद्यान (Raimona National Park) → यह जंगल बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (Bodoland Territorial Region – BTR) के अंतर्गत आता है। इस पार्क में सुनहरे लंगूर, बाघ, एशियाई हाथी, तेंदुए, जंगली भैंस, भारतीय गौर, हॉर्नबिल, चित्तीदार हिरण, पक्षियों की 170 प्रजातियां, तितलियों की 150 प्रजातियां और पौधों और ऑर्किड की 380 किस्में हैं। मानस राष्ट्रीय उद्यान (Manas National Park) → यह राष्ट्रीय उद्यान एक यूनेस्को प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थल, हाथी रिजर्व, प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व और असम में एक बायोस्फीयर रिजर्व है। यह भूटान के रॉयल मानस नेशनल पार्क से सटा हुआ है। यह अपने दुर्लभ और लुप्तप्राय स्थानिक वन्यजीवों जैसे गोल्डन लंगूर, पिग्मी हॉग, कछुए और खरगोश के अलावा जंगली भैंस के लिए जाना जाता है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया » रायमोना राष्ट्रीय उद्यान हाल ही में भारत ने कब तक 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा » 2025 भारत का वन और वृक्ष आवरण बढ़कर कितना हो गया » 24.56% हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ, यह स्थित है » इंडोनेशिया हाल ही में चर्चित भासन चार द्वीप किस देश में स्थित है » बांग्लादेश वर्ष 2021 का पहला अटलांटिक तूफान का नाम क्या है » एना हाल ही में चर्चित शब्द Mice Rain क्या है » चूहो की आबादी में वृद्धि (ऑस्ट्रेलिया में प्लेग) हाल ही में चर्चा में रहा ‘विंचकोम्बे’ क्या है » उल्का पिंड का टुकड़ा हाल ही में ज्वालामुखी पर्वत न्यारागोंगो में विस्फोट हुआ यह स्थित है » कांगो

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book