अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी विश्व ऊर्जा निवेश 2021 के अनुसार, 2021 में वार्षिक वैश्विक ऊर्जा निवेश में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई -

  • 1

    10%

  • 2

    15%

  • 3

    18%

  • 4

    22%

Answer:- 1
Explanation:-

अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी विश्व ऊर्जा निवेश 2021 के अनुसार, 2021 में वार्षिक वैश्विक ऊर्जा निवेश 10% बढ़कर 1.91 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, नई बिजली उत्पादन में अक्षय ऊर्जा प्रभावी रहेगी। वे कुल $530 मिलियन, जो नई बिजली उत्पादन क्षमता पर खर्च किया जाएगा, का 70% हिस्सा होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में वैश्विक ऊर्जा मांग में साल-दर-साल 4.6% की वृद्धि होगी। हालांकि, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी नहीं होगी। इस साल वैश्विक उत्सर्जन 1.5 अरब टन बढ़ने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेल में निवेश 10% बढ़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक चीन कोयला आधारित बिजली उत्पादन में जबरदस्त विस्तार कर रहा है। Study91 Special Current Affairs Fact → अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी विश्व ऊर्जा निवेश 2021 के अनुसार, 2021 में वार्षिक वैश्विक ऊर्जा निवेश में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई » 10% हाल ही में जारी भारत की पर्यावरण स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार, भारत की रैंक है » 117 हाल ही में जारी Performance Grading Index 2019-20 में पहली बार किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश को रखा गया » लद्दाख नीति आयोग द्वारा जारी SDG India Index 2020-21 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला राज्य है » केरल हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों में भारत में प्रति एक लाख आबादी पर चिकित्सकों की संख्या है » लगभग 86 चिकित्सक तथा 53 बिस्तर आयुष्मान भारत क्रियान्वयन में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है » कर्नाटक (3300 केंद्रों को अपग्रेड) स्मार्ट सिटी मिशन योजनाओं के क्रियान्वयन में पहले स्थान पर है » झारखंड (656 एकड़ में नया शहर)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book