हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है -

  • 1

    पुणे, महाराष्ट्र

  • 2

    लखनऊ, उत्तर प्रदेश

  • 3

    केवड़िया, गुजरात

  • 4

    गुरुग्राम, हरियाणा

Answer:- 3
Explanation:-

गुजरात में केवड़िया को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा भी है, जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से भी जाना जाता है। EVs बनाने में तेज़ी, सरकार की ₹18,100 करोड़ की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना की पृष्ठभूमि में लिथियम आयन सेल बनाने के लिए है, जिसमें सरकार 45,000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करना चाहती है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है » केवड़िया, गुजरात अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किस सूक्ष्मजीव को फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया » बॉबटेल स्क्विड (यूप्रीम्ना स्कोलोप्स) और टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर) नासा द्वारा डाविंसी प्लस तथा वेरिटास मिशन की घोषणा किस ग्रह से संबंधित है » शुक्र हाल ही में चीन द्वारा लांच ‘फेंग्युन-4B’ उपग्रह संबंधित है » मौसम से हाल ही में नासा किस जीव को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजने की योजना बना रहा है » वाटर बियर किस IIT ने भारत का पहला स्वदेशी तापमान डेटा लॉगर “एंबीटैग” विकसित किया है » IIT रोपड़ किस राज्य में AI बेस्ड कीट प्रबंधन (Pest Management) के लिए समझौता ज्ञापन किया गया » तेलंगाना किस देश के Space Force ने SBRIS Geo-5 मिसाइल वार्निंग सेटेलाइट लांच किया » यूनाइटेड लॉन्च एलायंस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book