हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है -

  • 1

    अमेरिका

  • 2

    चीन

  • 3

    इजराइल

  • 4

    रुस

Answer:- 4
Explanation:-

स्टेल्थ तकनीक से किसी पोत का पता लगाना कठिन हो जाता है। मरकरी नेवल कार्वेट या प्रोजेक्ट 20386 का हल (hull) तैयार है और इस पोत को 2022 में नौसेना को दिए जाने की उम्मीद है। यह युद्धपोत क्रूज मिसाइलों, आर्टिलरी और विमान भेदी मिसाइलों से लैस होगा। यह पनडुब्बियों को खोजने और नष्ट करने में भी सक्षम होगा। रूस पहले ही कुछ नौसेना के जहाजों में रडार-अवशोषित कोटिंग (radar-absorbing coating) सहित स्टेल्थ तकनीक को शामिल कर चुका है। हालाँकि, उन जहाजों में पूर्ण स्टेल्थ तकनीक नहीं थी। मरकरी पोत में एक रडार-अवशोषित कोटिंग (radar-absorbing coating) और एक विशेष आकार शामिल होगा। स्टेल्थ प्रौद्योगिकी (Stealth Technology) → इसे कम अवलोकन योग्य तकनीक (low observable technology) भी कहा जाता है। इसमें कर्मियों, जहाजों, विमानों, मिसाइलों, पनडुब्बियों, उपग्रहों, जमीनी वाहनों, इन्फ्रारेड, सोनार आदि बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली कई विधियों को शामिल किया गया है। अमेरिका में 1958 में आधुनिक स्टेल्थ तकनीकों का विकास शुरू किया गया था। स्टेल्थ तकनीक का उपयोग करने पर किसी राडार या सोनार द्वारा एयरक्राफ्ट या पोत को ढूंढना मुश्किल होता है, क्योंकि इन विमानों या पोत में राडार की किरणों को अवशोषित करने वाले पेंट का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, विमान या पोत का आकार भी इस प्रकार बनाया जाता है जिससे कि यह राडार या सोनार किरणों को वापस स्त्रोत को भेजने की बजाय अलग-अलग दिशाओं में भेज देता है। इससे राडार या सोनार को वास्तव में विमान या पोत के आकार का पता नहीं चल पाता है। अमेरिका के F-22 रैप्टर और F-35 विश्व के सबसे बेहतरीन स्टेल्थ टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाले लड़ाकू विमान हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है » रुस हाल ही में कौन सा देश/संस्था औपचारिक रुप से ओपन स्काईज संधि से अलग हुआ » रुस हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत दुर्घटना का शिकार होकर डूब गया » ईरान (ओमान की खाड़ी) Advanced Light Helicopter पर मेडिकल ICU बनाया » भारतीय नौसेना ने NSA प्रमुख अजीत डोभाल ने किस अपतटीय गश्ती पोत को कमीशन किया » सजग हाल ही में भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक 21 मई को सेवा मुक्त किया गया » INS राजपूत किस जहाज को कम्बोडिया के सिहानोकविले बंदरगाह पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के भेजा गया » INS किल्टन को  INS जलाश ब्रुनेई और सिंगापुर से ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर सहित महत्वपूर्ण COVID राहत सामग्री के साथ विशाखापट्टनम पहुंचा, यह किस मिशन के तहत गया था » ऑपरेशन समुद्र सेतु II

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book