इंडोनेशिया
थाईलैंड
बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका
भारत और थाईलैंड ने दो देशों के बीच समुद्री संबंधों को मजबूत करने और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए हिंद महासागर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शुरू किया। CORPAT अभ्यास → इसमें भारतीय नौसेना की ओर से स्वदेश निर्मित नौसेना अपतटीय गश्ती पोत सरयू और थाईलैंड की ओर से HTMS क्राबी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा दोनों नौसेनाओं के डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल विमान भी हिस्सा लेंगे। यह अवैध गैर-रिपोर्टेड अनियमित मछली पकड़ने, समुद्री आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी, सशस्त्र डकैती और समुद्री डकैती जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के उपायों की सुविधा प्रदान करता है। सागर विजन (SAGAR Vision) → सागर (SAGAR – Security and Growth for All in the Region) विज़न के तहत भारतीय नौसेना हिंद महासागर में देशों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यास, संयुक्त अनन्य आर्थिक क्षेत्र निगरानी और मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) ऑपरेशन और आर्थिक क्षेत्र निगरानी के माध्यम से सक्रिय रूप से संलग्न रही है। Study91 Special Current Affairs Fact → भारत ने किस देश के साथ CORPAT अभ्यास शुरू किया » थाईलैंड हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है » रुस हाल ही में कौन सा देश/संस्था औपचारिक रुप से ओपन स्काईज संधि से अलग हुआ » रुस हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत दुर्घटना का शिकार होकर डूब गया » ईरान (ओमान की खाड़ी) Advanced Light Helicopter पर मेडिकल ICU बनाया » भारतीय नौसेना ने NSA प्रमुख अजीत डोभाल ने किस अपतटीय गश्ती पोत को कमीशन किया » सजग हाल ही में भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक 21 मई को सेवा मुक्त किया गया » INS राजपूत किस जहाज को कम्बोडिया के सिहानोकविले बंदरगाह पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के भेजा गया » INS किल्टन को INS जलाश ब्रुनेई और सिंगापुर से ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर सहित महत्वपूर्ण COVID राहत सामग्री के साथ विशाखापट्टनम पहुंचा, यह किस मिशन के तहत गया था » ऑपरेशन समुद्र सेतु II
Post your Comments