हाल ही में किस लेखक/लेखिका को PEN Pinter Prize 2021 से सम्मानित किया गया -

  • 1

    डेविड डियोप

  • 2

    नितिन राकेश और जेरी विंड

  • 3

    सलमान रुश्दी

  • 4

    Tsitsi Dangarembga

Answer:- 4
Explanation:-

जिम्बॉम्बे की लेखिका Tsitsi Dangarembga, जिन्हें बुकर प्राइज़ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है तथा जिन्हें पिछले साल भ्रष्टाचार के विरोध में हरारे में गिरफ्तार किया गया था। उनकी पुस्तक “ability to capture and communicate vital truths even amidst times of upheaval” के लिए पिंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Dangarembg की पुस्तक This Mournable Body को बुकर प्राइज़ 2020 के लिए चुना गया था। पेन पिंटर पुरस्कार की स्थापना 2009 में नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार हेरॉल्ड पिंटर की स्मृति में की गई थी। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष "नाटकों, कविताओं, निबंधों, या उत्कृष्ट साहित्यिक योग्यता के उपन्यास, अंग्रेजी में लिखे गए एक महत्वपूर्ण निकाय" के तहत लेखकों तथा कवियों को दिए जाते हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस लेखक/लेखिका को PEN Pinter Prize 2021 से सम्मानित किया गया » Tsitsi Dangarembga किस पुस्तक को इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 मिला » ट्रांसफॉर्मेशन इन टाइम्स ऑफ क्राइसिस “लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ : एसेज 2003-2020” किसकी रचना है » सलमान रुश्दी “7 लेसन्स फ्रॉम एवरेस्ट – एक्सपीडिशन लर्निंग फ्रॉम लाइफ एंड बिजनेस” नामक पुस्तक के लेखक कौन है » आदित्या गुप्ता हाल ही में किसने “नेहरु, तिब्बत और चीन” नामक पुस्तक लिखी » अवतार सिंह भसीन हाल ही में बुद्धा इन गांधार पुस्तक का विमोचन हुआ यह किसके द्वारा लिखी गई है » सुनीता द्विवेदी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book