हाल ही में 12 जून को कौन सा दिवस मनाया गया -

  • 1

    विश्व भूगर्भ जल दिवस

  • 2

    विश्व बालश्रम निषेध दिवस

  • 3

    विश्व रक्तदान दिवस

  • 4

    2 व 3 दोनों

Answer:- 2
Explanation:-

इसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा लॉन्च किया गया था तथा इसे 2002 में शुरु किया गया। थीम » Act now: End child labour! काम में लगे 5 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे सामान्य बचपन, उचित स्वास्थ्य देखभाल, पर्याप्त शिक्षा, खाली समय और बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित हो जाते हैं। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के ध्यान में बाल श्रम की समस्या को लाना भी है। बाल श्रम अक्सर वेश्यावृत्ति और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा होता है। श्रम कार्यों में शामिल 10 में से 9 बच्चे एशिया, अफ्रीका और प्रशांत क्षेत्र में हैं। ILO के अनुसार → अफ्रीका में दुनिया के सबसे अधिक बाल श्रमिक हैं। निम्न आय वाले देशों में बाल श्रम का प्रतिशत सबसे अधिक है। Study91 Special Current Affairs Fact → मई माह के महत्वपूर्ण दिवस »→

  • 1 मई » मजदूर दिवस
  • 2 मई » हास्य दिवस
  • 3 मई » प्रेस स्वतंत्रता दिवस
  • 8 मई » विश्व रेडक्रास दिवस
  • 10 मई » मातृ दिवस (मई II Sunday)
  • 11 मई » प्रौद्योगिकी दिवस
  • 18 मई » अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
  • 21 मई » राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस
  • 24 मई » राष्ट्र मंडल दिवस
  • 31 मई » अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी दिवस
Science »→
  • 1 मई » अस्थमा दिवस
  • 8 मई » थैलेसीमिया दिवस
  • 17 मई » विश्व उच्चरक्त दिवस
  • 12 मई » अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस
  • 25 मई » विश्व थायरॉइड दिवस
Environment »→
  • 22 मई » जैव विविधता दिवस
  • 16 मई » राष्ट्रीय डेंगू दिवस
जून माह के महत्वपूर्ण दिवस »→
  • 1 जून » विश्व दुग्ध दिवस
  • 2 जून » तेलंगाना राज्य दिवस
  • 3 जून » विश्व साइकिल दिवस
  • 5 जून » विश्व पर्यावरण दिवस
  • 6 जून » अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस
  • 7 जून » विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
  • 8 जून » विश्व महासागर दिवस
  • 8 जून » विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
  • 09 जून » बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि
  • 10 जून » विश्व भूगर्भ जल दिवस
  • 10 जून » विश्व नेत्रदान दिवस
  • 12 जून » विश्व बालश्रम निषेध दिवस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book