हाल ही में किसने ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया -

  • 1

    भारतीय सेना ने

  • 2

    तटरक्षक बल ने

  • 3

    भारतीय नौसेना ने

  • 4

    वायुसेना ने

Answer:- 2
Explanation:-

हाल ही में, तटरक्षक बल ने कानून लागू किए हैं और ओडिशा में ओलिव रिडले कछुओं (Olive Ridley Turtles) की रक्षा के लिए ऑपरेशन ओलिविया (Operation Olivia) शुरू किया है।  ऑपरेशन ओलिविया भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा पहली बार 1980 के दशक की शुरुआत में शुरू किया गया था।  यह ऑपरेशन हर साल ओलिव रिडले कछुओं की रक्षा करने में मदद करता है जब वे नवंबर से दिसंबर के महीनों में प्रजनन के लिए ओडिशा तट पर घोंसला बनाना शुरू करते हैं। 
इसके तहत तटरक्षक बल की संपत्ति जैसे फास्ट पेट्रोल वेसल, इंटरसेप्टर क्राफ्ट, एयर कुशन वेसल और डोर्नियर एयरक्राफ्ट के जरिए नवंबर से मई तक चौबीसों घंटे निगरानी की जाती है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसने ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया - तटरक्षक बल ने हाल ही में चर्चा में रहा पक्के टाइगर रिजर्व कहां स्थित है - अरूणाचल प्रदेश हाल ही में किसे असम का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया - देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान हाल ही में किस सागर में ‘सी स्‍नॉट’ का प्रकोप देखा गया » मरमारा सागर, काला सागर, एजियन सागर हिमालय, काराकोरम और हिंदू कुश पर्वत श्रृंखलाओं पर किसके प्रभाव पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है » ब्लैक कार्बन हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा ओलावृष्टि रोधी बंदूक परीक्षण किया गया » हिमाचल प्रदेश हाल ही में असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया » रायमोना राष्ट्रीय उद्यान हाल ही में भारत ने कब तक 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लेगा » 2025 भारत का वन और वृक्ष आवरण बढ़कर कितना हो गया » 24.56% हाल ही में ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ, यह स्थित है » इंडोनेशिया हाल ही में चर्चित भासन चार द्वीप किस देश में स्थित है » बांग्लादेश

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book