रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 09 मई, 2019 को एक सभी नकद सौदे में ब्रिटिश खिलौना रिटेलर Hamleys का अधिग्रहण किया। RIL की घोषणा के अनुसार, उन्होंने 67.96 मिलियन पाउंड (लगभग 620 करोड़ रुपये) में Hamleys का अधिग्रहण किया है। इस घोषणा के साथ ही रिलायंस को हैमिस ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड (HGHL) के सौ प्रतिशत शेयर मिल जाएंगे। हेमली का स्वामित्व 2015 से चीनी फैशन समूह सी बैनर इंटरनेशनल के पास था।
Post your Comments