भारत और जापान के ISE फूड्स ने __________ में सुधार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

  • 1सब्सिडी खेतों
  • 2देहाती खेत
  • 3अरहर के खेत
  • 4पोल्ट्री फार्म
Answer:- 4
Explanation:-

भारत ने जापान के सबसे बड़े अंडा उत्पादक आईएसई फूड्स के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) को शामिल किया है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में पोल्ट्री फार्मों में अंडे, रोग निदान और अपशिष्ट प्रबंधन की गुणवत्ता में सुधार करना है। आईएसई फूड्स भारत में दो पोल्ट्री फार्म स्थापित करेगा, जिसमें से पहला गुजरात के सूरत शहर में होगा और दूसरा तेलंगान के सिद्दीपेट में होगा। आईएसई फूड्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अंडा उत्पादन प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है, मुर्गियां पूरी तरह से एंटीबायोटिक मुक्त हैं और आईएसई की उत्पादन प्रक्रिया को दुनिया में सबसे स्वच्छ माना जाता है। खाद्य पदार्थ "आईएसई इंटीग्रेशन सिस्टम" को भी नियंत्रित करते हैं, जो गुणवत्ता, नियंत्रण के लिए फ़ीड, पोल्ट्री फार्मिंग, अंडा संग्रह, पैकिंग और वितरण उत्पादन का पर्यवेक्षण करते हैं।

Post your Comments

nice

  • 28 Sep 2020 06:59 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book