छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहली बार जिला कमांड गार्ड (DRG) में महिला कमांडो को अपने अग्रिम पंक्ति के नक्सल विरोधी दल में शामिल किया है। उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) दिनेश्वरी नंद के नेतृत्व में 30 महिलाओं को जंगल की लड़ाई में व्यापक प्रशिक्षण मिला है। महिला कमांडो टुकड़ी के शामिल होने के साथ ही अब दंतेवाड़ा में DRG के प्लेटो की संख्या छह हो गई है।
Post your Comments