हाल ही में किसे UNGC ने SDG पायनियर्स के रूप में मान्यता दिया -

  • 1

    सुमंत सिन्हा

  • 2

    आशीष चांदोकर

  • 3

    मुकेश शर्मा

  • 4

    के. नागराज नायडू

Answer:- 1
Explanation:-

संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट  ने रीन्यू पावर के अध्यक्ष और एमडी सुमंत सिन्हा  को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा तक पहुंच को आगे बढ़ाने के उनके काम के लिए दस SDG पायनियर्स 2021 में से एक के रूप में मान्यता दी है। SDG पायनियर्स संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को आगे बढ़ाने के लिए एक असाधारण काम करने के लिए चुने गए व्यापारिक नेता हैं। यह सम्मान स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा (SDG 7) तक पहुंच को आगे बढ़ाने के लिए सुमंत के काम की मान्यता में दिया गया है। भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी, रीन्यू पावर के नेता के रूप में, सुमंत ने SDG 7 के लक्ष्यों के आसपास रीन्यू पावर के मुख्य व्यवसाय का निर्माण करके एक उदाहरण स्थापित किया है। Study91 Special Current Affairs Fact → किसे UNGC ने SDG पायनियर्स के रूप में मान्यता दिया » सुमंत सिन्हा हाल ही में (जून 2021 में) कौन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के बोर्ड सदस्य बने » आनंद मोहन बजाज  हाल ही में किसे माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया » सत्या नडेला किसे भारत के WTO मिशन में निदेशक के रूप में नियुक्त किया » आशीष चांदोकर WHO वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया » प्रोफेसर मुकेश शर्मा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने व्यापार और विकास पर UNCTAD के अध्यक्ष पद के लिए चुना » रेबेका ग्रिनस्पैन हाल ही में किसे यूएन ब्यूरोकेसी के प्रमुख के रुप में चुना गया » के. नागराज नायडू हाल ही में नौसेना में महानिदेशक के रुप में पदभार ग्रहण किया है » राजेश पेंधरकर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book