Reasoning Mock Test 01

06. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के दो उपाय 1 और 2 दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से सम्बन्धित है कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई प्रत्येक बात को सही मानना है और उसके आद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रुप से अनुसरण करती है। उत्तर दीजिए -
कथनः रेल पुलों की स्थिति के निर्धारण के लिए पारम्परिक जाँच पद्धतियाँ प्रभावी नहीं है। इसके परिणामस्वरुप दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि होती है।
कार्यवाहियाँः 
1. जीर्ण-शीर्ण और जिन पुलों की पिछले दस साल से मरम्मत नहीं हुई हो उन्हें तत्काल नष्ट किया जाना चाहिए।
2. पुलों की स्थिति की जाँच और उनकी मरम्मत के लिए तुरन्त कार्यवाही करने के लिए सरकार द्वारा आधुनिक पुल निरीक्षण उपकरण सहित आवश्यक प्रशिक्षित कार्मिकों को तैनात किया जाना चाहिए।

  • 1

    यदि केवल कार्यवाही 1 अनुसरण करती है।

  • 2

    यदि केवल कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 3

    यदि कार्यवाही 1 या कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 4

    यदि न तो कार्यवाही 1 और न ही कार्यवाही 2 अनुसरण करती है।

  • 5

    यदि 1 और 2 दोनों कार्यवाहियाँ अनुसरण करती है।

10. यदि बीते कल से पहले (परसो) शुक्रवार था, तो सोमवार कब होगा?

  • 1

    आज

  • 2

    आनेवाला कल

  • 3

    आनेवाला कल के दो दिन बाद

  • 4

    आनेवाले कल के एक दिन बाद

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book