UP Police Constable Special GS Book By Nitin Sir
🌟 UP Police | MP Police | Delhi Police | Rajasthan Police | Bihar Police 🌟
🎯जब कभी देश की रक्षा का जज्बा मन में हो, तो जिन्दगी में 2 ही रास्ते दिखाई पड़ते हैं-
1. आर्मी 💂🏻♀️ में जाकर, देश की सरहद पर दुश्मनों से रक्षा करें या
2. पुलिस 🚓 बनकर देश को भीतर से खोखला करने वाले लोगों से देश की रक्षा करें।
👉🏽 देशहित में कानून बनाने की बागडोर भले ही नेता, मंत्री और प्रशासन के बड़े आला अधिकारी के हाथों में हो। लेकिन सच तो यह है की रात-दिन जाग कर हमारे परिवार की रक्षा सिपाही (Police)🚔 ही करता है। एक सिपाही जितना मेहनत शायद ही कोई करता हो, आप सोच के देखिये हमारे परिवार के सुकून के लिए सिपाही अपने परिवार के साथ त्यौहार भी नहीं मना पाता। हर किसी के बस की बात नहीं है की वो Police बनकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करे। बहुत कुछ त्यागना पड़ता है, तपना 🔥 पड़ता है और तब जाकर शरीर को खाकी मिलती है। अगर जिन्दगी भर सुकून से पैसा 💰 कमाना हो, एन्जॉय करना हो तो आपके लिए Police की नौकरी नहीं है। ये नौकरी करने के लिए दम चाहिए, हिम्मत चाहिए, रही बात सुकून की, तो वो खाकी देती है। अभी तो शुरुआत है। डर गये क्या ? अभी तो खाकी के लिए सितारा ⭐⭐⭐ कमाना है। तब जाकर मन को सुकून मिलेगा।
🤔 अब आप सोचेंगे सर भौकाल तो बना दिए लेकिन Police की परीक्षा पास कैसे करें ? ऊपर से हर साल तो परीक्षा होती नहीं है ? सही सवाल है आपका ???
बस ये 5 बातें ध्यान रखें -
✅ 1. Syllabus के हिसाब से एक-एक पॉइंट पढ़ कर, उसका Notes बनाएं।
✅ 2. Video Lecture के माध्यम से अपने Doubt दूर करें।
✅ 3. Previous Year Paper जरुर Analysis करें, उससे ये पता चलेगा की तैयारी का स्तर क्या है ?
✅ 4. Study91 की Police Exam Preparation की Book लीजिये, पूरे 5 राज्य की पुलिस परीक्षा का सार आपको एक साथ मिलेगा।
✅ 5. UP Police, MP Police, Bihar Police, Delhi Police, Rajasthan Police सभी पेपर एक ही Book 📚 में।
📍 सोचा भी नहीं होगा आपने की आपकी खाकी के लिए कोई और भी मेहनत कर रहा है। ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है-
📍 आप खाकी का इन्तजार कर रहे हैं, और खाकी आपका.....😍
📍 वादा हैं हम आपको आपकी खाकी तक पहुँचाने 🦶🏻🦶🏻🦶🏻 में मदद करेंगे। लेकिन आपको भी हमारे साथ लगना होगा।
🤔 कुछ लोग यह भी सोच रहे होंगे की ये सब किताब बेचने के लिए लिखा गया है, हा हा हा... कर दी न छोटी बात। सीधे-सीधे ये पूछो की Study91 की Police Exam Preparation की Book 📒 क्यों खरीदें ???
सीधी बात 🕴🏻, नो बकवास...👌🏻👌🏻👌🏻
🔰 1. 5 राज्य की पुलिस परीक्षा UP Police, MP Police, Bihar Police, Delhi Police, Rajsthan Police का सार आपको एक Book 📕 में कभी नहीं मिलेगा।
🔰 2. 90 प्रश्न-पत्र (Previous Year Paper) एक Book 📗 में कभी नहीं मिलेगा।
🔰 3. 4000 सवाल एक Book 📘 में कभी नहीं मिलेगा।
🔰 4. रातों-रात Quick Revision के लिए Study Material एक Book 📙 में कभी नहीं मिलेगा।
🔰 5. ऐसे Points जहाँ से बार-बार प्रश्न बनता है, उनका एक साथ Collection एक Book 📔 में कभी नहीं मिलेगा।
❂ सर-सर एक बात बताइए आप अंतर्यामी हैं की आपको पता है की क्या बार-बार पूछा जाता है ? मुझे बुरा नहीं लगता है की - आपके सवाल पूछने का ढंग कैसा है ?? मुझे तो बस आपको संतुष्ट करना है।
✍🏻 हमारी टीम में मैं यानि बाहुबली नहीं, नितिन गुप्ता और मेरे साथ उमेश सर, गौरव सर, नितेश सर, प्रीति मैम हैं। जब Police Exam Prepration की Book पर काम करना हुआ तो ये Decide हुआ की हम सभी 5 राज्य की परीक्षा को cover करेंगे, क्यों की पुलिस की तैयारी करने वाला बच्चा सामान्यतः इन परीक्षाओं को जरुर देता है। उसकी समस्या Solve 🤓 हो जाएगी। जब सब कुछ एक जगह होगा।
✍🏻 जो प्रश्न बार-बार Repeat हो रहे थे। कहीं न कहीं मन को व्यथित कर रहे थे। Examiner भी प्रश्न पूछने का Pattern बदल कर उसी प्रश्न को बार-बार परीक्षा में पूछता है। फिर हमारी टीम ने सोचा 🤔 की क्यों न ऐसे Topic को ही अलग कर लें, जहाँ से प्रश्न बार-बार पूछे जा रहे हैं।
✍🏻 उन Topic पर और विधिवत तरीके से विस्तार से Quick Revision के लिए Study Material तैयार कर लिया जाये। जो मन किया करते गये और एक अच्छी-सी Book 📖 तैयार हो गयी जो आपके समक्ष उपलब्ध है।
क्या आप खाकी के लिए तैयार हैं ????🏃🏻🏃🏻🏃🏻
🎯🎯🎯 अभी ऑर्डर करें 🎯🎯🎯
👉🏻 ध्यान रहे »
🔰 यदि आप इस किताब को Cash on Delivery पर ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसे Flipkart, Meesho & Amazon से इसे Purchase कर सकते हैं।
🔰 यदि आप इनमें से किसी भी किताब की फ्री डिलीवरी चाहते हैं तो Study91 App या study91.co.in वेबसाइट के माध्यम से तुरंत ऑर्डर करें।
🌟यह किताब निम्नलिखित परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण है🌟
उत्तर प्रदेश पुलिस | मध्य प्रदेश पुलिस | दिल्ली पुलिस | राजस्थान पुलिस | बिहार पुलिस
🎯 Study91 की अन्य महत्त्वपूर्ण किताबें :-