img

Budget 2020 important questions बजट 2020 के महत्वपूर्ण प्रश्न Union Budget 2020

🔰Budget Most Important Points

🚫1 फरवरी 2020 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020-21 को संसद में पेश किया।

🚫लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनी |

🚫भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण निर्मला सीतारमण का (लगभग 2 घंटा 40 मिनट) |

🚫विश्व की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (ट्रिलियन डॉलर) वाला देश क्रमश: अमेरिका-21.4, चीन-14.1, जापान-5.2, जर्मनी-3.9, भारत-2.9

🚫भारतीय अर्थव्यवस्था को 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर करने का लक्ष्य।

यह बजट मुख्यत: तीन बातों पर फोकस -


🔰 बजट 2020-21 तीन प्वाइंट पर फोकस

🚫महत्वाकांक्षी Aspirational India

🚫आर्थिक विकास Economic Development

🚫जिम्मेदार समाज (Caring Society)

🚫बजट 2020-21 में इंजीनियरों को रोजगार देने के लिए 1 साल ट्रेनिग और इंटर्नशिप दिलाने का ऐलान किया गया।

🚫बजट 2020-21 में सरकार ने किस इंश्योरेंस कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की – LIC

🚫 बजट 2020-21 के तहत स्टॉक एक्स्चेंज के जरिए किस बैंक की पूंजी बेची जाएगी – IDBI बैंक 🚫बैंक में जमा राशि का बीमा कवर 1 लाख से बढाकर “5 लाख” की गयी। 🚫इस बजट में 5 नए स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया। 🚫बजट 2020-21 के तहत किस शहर में जनजातीय संग्रहालय की स्थापना करने का पर्स्ताव - “राँची” 🚫बजट 2020-21 के तहत कितने राज्यों में पुरातात्विक स्थलो के संग्रहालयों को विकसित किया जाएगा – 5 (हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात, तमिलनाडु) 🚫बजट 2020-21 में दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे का काम कब तक पूरा करने की बात कही गई है – 2023

🚫2025 तक कितने नए एयरपोर्ट शुरू करने की घोषणा – 100

🚫बजट 2020-21 में तेजस की तरह कितनी प्राइवेट ट्रेन चलाने का प्रावधान – 150

🚫बजट 2020-21 में कितने नए रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधाएं शुरू करने की बात की गई – 550

🚫“किसानों के जल्दी खराब होने वाले समान” को बचाने के लिए किस तेज परिवहन की शुरूआत बजट 2020-21 में गई – “किसान रेल”

🚫कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तक पहुंचाने के लिए किस योजना को शुरू किया गया – कृषि उड़ान योजना

🚫बजट 2020-21 के तहत प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड को 16,000 किमी. से बढाकर कितने किमी. किया जाएगा – 27000 किमी.


🔰 बजट 2020-21 में कर के लिए नए स्लैब जोड़े गये नयी कर प्रणाली -

आय      कर दर %

5 लाख से कम                  0%

5 से 7.5 लाख      10%

7.5 से 10 लाख       15%

10 से 12.5 लाख     20%

12.5 से 15 लाख    25%

15 लाख से अधिक आय    30%

🚫बजट 2020-21 के अनुसार दूध प्रसंस्करण क्षमता को 2025 तक दोगुना करने का लक्ष्य। 🚫बजट 2020-21 के अनुसार मत्स्य उत्पादन 200 लाख टन 2022-23 तक करने का लक्ष्य। 🚫बजट 2020-21 में निम्नलिखित योजना की चर्चा- 🚫निर्विक योजना – निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 🚫 विवाद से विश्वास योजना – मुकदमेबाजी में कमी लाने के लिए 🚫 PM कुसुम योजना – सिंचाई के लिए सभी डीजल या बिजली के पंप को सोलर ऊर्जा से चलाया जाना

🚫 बजट 2020-21 के अनुसार ’16 सूत्रीय एक्शन प्लान’ किस सेक्टर के लिए घोषणा की गई – कृषि

🚫 बजट 2020-21 के अनुसार भारत में 100 जिलें जो पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उसके लिए सरकार व्यापक उपाय करेगी

🚫 धनलक्ष्मी शब्द का प्रयोग किसके लिए बजट 2020-21 में किया गया – महिला

🚫 बजट 2020-21 में किस मंत्रालय के आवंटन में सबसे अधिक वृद्धि प्रतिशत देखी गई – संचार मंत्रालय

🚫 बजट 2020-21 के अनुसार सबसे ज्यादा सब्सिडी किसमें देने का प्रावधान किया गया – फूड

रुपया आता है

🚫CATEGORY NAME 4%
🚫CATEGORY NAME 6%
🚫CATEGORY NAME 7%
🚫CATEGORY NAME 10%
🚫CATEGORY NAME 17%
🚫CATEGORY NAME 18%
🚫CATEGORY NAME 18%
🚫CATEGORY NAME 20%

                 
     रुपया जाता है

🚫पेंशन   6%
🚫सब्सिडीया 6%
🚫रक्षा  8%
🚫केंद्रीय प्रायोजित स्कीमें 9%
🚫वित्त आयोग तथा अन्य अंतरण 10%
🚫अन्य व्यय 10%
🚫केंद्रीय क्षेत्र की स्कीमें 13%
🚫ब्याज भुगतान 18%
🚫करो और शुल्कों में राज्य का हिस्सा 20%

🔰 बजट 2020-21 के अनुसार लड़कियों का नामांकन –

🚫प्रथामिक स्तर पर          -   94.32%
🚫माध्यमिक स्तर पर          - 81.32%
🚫उच्च माध्यमिक स्तर पर      - 59.7%
🚫बजट 2020-21 में कौनसा कर समाप्त कर दिया गया –  लाभांश वितरण कर
🚫बजट 2020-21 के अनुसार 2006-16 के दौरान 271 मिलियन लोग को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया।
🚫बजट 2020-21 के अनुसार 1 जनवरी 2021 से भारत का राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित अंशदान का कार्यान्वयन शुरू होगा।
🚫बजट 2020-21 के अनुसार  बागवानी को प्रोत्साहन करने के लिए सरकार ‘वन प्रोडक्ट वन डिस्टिक’ का समर्थन करेगी
🚫बजट 2020-21 के अनुसार भारतीय भारतीय संस्थान विरासत और संरक्षण किस मंत्रालय के तहत स्थापित किया जाएगा – संस्कृति मंत्रालय
🚫बजट 2020-21 के अनुसार भारत सरकार का कर्ज जीडीपी का कितना प्रतिशत हो गया – 48.7%
🚫बजट 2020-21 के अनुसार किस संगठन के रजिस्ट्रेशन के लिए यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर उबलब्ध कराए जाएंगे – चैरिटी
🚫बजट 2020-21 के अनुसार किस शहर में एक अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सजेंच स्थापित किया जाएगा – गिफ्ट शहर (गुजरात)
🚫एमएसएमई सेक्टर में कितने रूपये की टर्नओवर होने पर ऑडिट कराना अनिवार्य हो गया  - 5 करोड़ (पहले यह सीमा एक करोड़)

बजट 2020-21 के अनुसार –
🚫टीवी को खत्म करने का लक्ष्य – 2025
🚫ब्रूसेलोसिस बीमारी को खत्म – 2025
🚫मवेशियों में फुट एंड माउथ रोग को खत्म – 2025
🚫भेड़ और बकरियों में पेस्टे पेटिस रूमिनेंट बीमारी खत्म - 2025


बजट 2020-21 में महत्वपूर्ण आवंटन

🚫शिक्षा के लिए 99,300 करोड़
🚫स्वास्थ्य के लिए 69,000 करोड़
🚫नल से जल योजना के लिए 3.6 लाख करोड़
🚫जल जीवन मिशन        → 11,500करोड़
🚫नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए  → 20 हजार करोड़
🚫वायु प्रदूषण निवारण के लिए 4400 करोड़
🚫स्वस्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़
🚫कौशल विकास के लिए         → 3000 हजार करोड़

🚫औद्योगिक विकास के लिए  → 27,300 करोड़
🚫पोषण कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़
🚫SC के कल्याण के लिए 85000 करोड़
🚫ST के कल्याण के लिए 53,700 करोड़
🚫महिला कल्याण से जुड़े योजना के लिए → 28,600 करोड़




करो और शुल्कों में राज्य का हिस्सा
20%

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 📌Union Budget 2020 Most Important Points PDF Link:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 NCERT Quiz देनें के लिए यहाँ क्लिक करें - 🎯 UPSSSC Exam Video - 🎯Environment Quiz + Blog +Video - 🎯 Static GK Video Class - -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡ UP Special रामबाण वीडियो - उत्तराखंड से संबंधित Current Affairs - Click Here To Download Our Application -

Indian Geography Chapter Wise Video, Test यहाँ पढ़े - बिहार से संबंधित current अफेयर्स यहाँ पढ़ें - Click Here By Our Hand Written Notes - -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #budget_2020#study91#topicwise_current_affairs



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book