निम्नलिखित जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात लोगों L, R, M, A, D, K और C का एक परिवार है, जिसमें से दो विवाहित जोड़े हैं। परिवार में तीन महिलाएं है। उनमें से हरेक का व्यवसाय अलग-अलग है अर्थात् वकील, अध्यापक, छात्र, सलाहकार,व्यवसायी, डॉक्टर और गृहिणी। जरूरी नहीं कि क्रम वही हो। K डॉक्टर है और विधुर हैं, उसके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो विवाहित हैं। D गृहिणी है और R उसकी इकलौती बेटी है, जो छात्र है। A व्यवसायी है, जिसकी शादी C से हुई है, जो सलाहकार नहीं है। कोई महिला वकील नहीं है। L अविवाहित है और M का कोई है। M विवाहित है और सलाहकार नहीं है। व्यवसायी वकील का भाई है।
K के तीन बेटे कौन-कौन हैं?

  • 1

    M,A,R 

  • 2

    L, M,C 

  • 3

    M, L,A

  • 4

    डेटा अपर्याप्त 

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book