ध्वनि
वर्ण
स्वर
शब्द
मौखिक रूप में भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘ध्वनि’ एवं लिखित रूप में भाषा की सबसे छोटी इकाई ‘वर्ण’ होती है। ध्वनि अथवा वर्ण की सबसे छोटी इकाई ‘स्वर’ होते हैं। ‘ध्वनि’ भाषा के सबसे छोटी अर्थात् लघुत्तम इकाई है, किन्तु अर्थ के आधार पर भाषा की लघुत्तम इकाई ‘शब्द’ है; जबकि अर्थ के आधार पर भाषा की पूर्ण इकाई ‘वाक्य’ है।
Post your Comments