हाँ
नहीं
सरकार जोड़ने का प्रयास कर रही है
उक्त में से कोई नहीं
साइबर लॉ में कम्प्यूटर, मोबाइल फोन आदि को परिभाषित किया गया है।
साइबर लॉ → साइबर लॉ में कम्प्यूटर नेटवर्क, डाटा, सॉफ्टवेयर, इण्टरनेट, वेबसाइट, हार्ड डिस्क, ई-मेल, ए.टी.एम. मशीन तथा संचार युक्तियां जैसे – सेलफोन, फैक्स आदि।
साइबर लॉ ऐसी विधि है जो साइबर स्पेट को शामिल करती है जो बहुत विस्तृत है।
साइबर लॉ का क्षेत्र → संसूचनाओं का आदान-प्रदान, इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख, इलेक्ट्रॉनिक और अंकीय हस्ताक्षर, साइबर अपराध, बौद्धिक संपदा, डाटा संरक्षण और वैयक्तिकता आदि।
Post your Comments