कंप्यूटर से
इंटरनेट से
संचार युक्तियों से
उपर्युक्त सभी से
संयुक्त राष्ट्र संघ के अपराध नियंत्रण और निवारण मैनुअल के अनुसार, साइबर क्राइम ऐसा अपराध होता है जिसमें ठगी, जालसाजी और अनाधिकृत प्रवेश कंप्यूटर, इंटरनेट, संचार युक्तियों व अन्य तकनीकी उपकरणों के माध्यम से पूर्ण किए जाते हैं। ई-मेल, बमबाजी, साइबर अश्लील लेखन, SMS स्पूफिंग, वेब जैकिंग, सलामी आक्रमण, साइबर स्टाकिंग, साइबर आतंकवाद, वायरस अटैक इत्यादि साइबर क्राइम के कुछ उदाहरण हैं। साइबर अपराध → आधुनिक युग में सूचना क्रान्ति के विस्तार के साथ ही कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार हुए। इन अविष्कारों के माध्यम से सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान में पहुँचाना, वित्तीय लेन-देन, शैक्षिक सूचनाएँ प्राप्त करना, सूचनाओं को कम स्थान में सुरक्षित रखना सरल है। इन तकनीकों के द्वारा जहाँ क्रान्तिकारी परिवर्तन आएं, वही दूसरी ओर इनसे जुड़े दुष्परिणाम भी सामने आ रहे है। कम्प्यूटर एवं इण्टरनेट के प्रयोग से जहाँ पूरा विश्व ‘Global Village’ के रुप में परिवर्तित हो गया है वहीं इसके दुरुप्रयोग से अपराध कृत्यों में भी वृद्धि हुई है। जिन्हें साइबर अपराध (Cyber Crime) कहा जाता है।
Post your Comments