वेब जैकिंग
ई-मेल बमबाजी
ट्रोजन्स
डेटा डिडलिंग
ई-मेल बमबाजी → इस अपराध में किसी ई-मेल सेवा प्रदाता की ई-मेल खाते में अधिकाधिक संख्या में मेल सर्वर भेज दिया जाता है। जिससे संपूर्ण खाता ध्वस्त हो जाता है।
वेब जैकिंग/हैकिंग → तरंग (वेब) जैकिंग किसी वायुयान के हाइजैकिंग या अपहरण की तरह का अपराध है। साइबर अपराधी किसी वेबसाइट को अपने कब्जे में ले लेता है और उसे मुक्त करने के लिए फिरौती की माँग की जाती है।
ट्रोजन्स → ट्रोजन्स एक अप्राधिकृत प्रोग्राम है जो इस तरह जारी किया जाता है कि यह बिल्कुल प्राधिकृत प्रोग्राम जैसा लगे।
साइबर डिडलिंग (तोड़ना, मरोड़ना) → इस अपराध में कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर में अवैध या अपराधीकृत डेटा भेज दिया जाता है। इस अपराध के जरिये वायरस प्रतिलिपियां तैयार कर उसे क्षति पहुँचाते हैं।
Post your Comments