बीना दास
सुनीति चौधरी
शांति घोष
कल्पना दत्त (जोशी)
बीना दास का जन्म 24 अगस्त 1911 ई. कृष्णानगर, बंगाल में हुआ था। भारत की महिला क्रांतिकारियों में से यह एक थी। इनका रूझान प्रारंभ से ही सार्वजनिक कार्यों की ओर रहा था। ‘पुण्याश्रम संस्था’ की स्थापना इन्होंने की थी, जो निराश्रित महिलाओं को आश्रय प्रदान करती थी। बीना दास का सम्पर्क ‘युगान्तर दल’ के क्रांतिकारियों से हो गया था। एक दीक्षांत समारोह में इन्होंने अंग्रेज गवर्नर स्टनली जैक्सन पर गोली चलाई, लेकिन इस कार्य में गवर्नर बाल - बाल बच गया और बना गिरफ्तार कर ली गई।
Post your Comments