अलाउद्दीन हसन ने
अली आबिद शाह ने
हुसैन निजाम शाह
मुजाहिद शाह ने
बहमनी साम्राज्य की स्थापना 1347 ई. में हसन गंगू अर्थात् अलाउद्दीन बहमनशाह ने की थी। उस समय दिल्ली सल्तनत का शासक मुहम्मद बिन तुलगक था। अलाउद्दीन बहमनशाह ने गुलबर्गा को अपनी राजधानी बनाई और उसका नाम बदलकर अहसानाबाद कर दिया। इसने अपने साम्राज्य को 4 प्रांतो में विभाजित किया - गुलबर्गा (कर्नाटक), दौलताबाद (महाराष्ट्र), बरार (महाराष्ट्र) और बीदर (कर्नाटक)
Post your Comments