हुसैन शाह
जैन-उल-आबेदीन
इब्राहिम आदिल शाह
महमूद द्वितीय
इब्राहिम आदिल शाह बीजापुर का महानतम शासक था। इसका शासन काल 1579-1626 था। इब्राहिम आदिल शाह ने फारसी की जगह हिन्दवी को (दक्किनी ऊर्दू) को राजकीय भाषा बनाया। इसे गरीबों के प्रति अत्यधिक उदारता प्रदर्शित करने के कारण अबला बाबा के नाम से जाना जाता है। कुछ विद्वान इसे जगतगुरू की उपाधि भी देते है। बीदर का बीजपुर में विलय इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय के समय में हुआ। इसने नौरसपुर नामक नगर की स्थापना की।
Post your Comments