रघुजी भोंसले
त्र्यम्बकराव घबाड़े
रानोजी सिन्धिया
मल्हारराव होल्कर
अलीवर्दी खाँ ने मराठा सरदार रघुजी भोंसले को उड़ीसा के एक भूभाग पर राजस्व वसूल करने का अधिकार 1751 ई. मेें प्रदान किया था। रघुजी भोंसले के नेतृत्व में मराठों ने बंगाल पर आक्रमण किया और उड़ीसा छीन लिया और बिहार और बंगाल की चौथ के रूप में 1,20,000 वार्षिक तय किया। इस आक्रमण का लाभ उठाकर अंग्रेजों ने फोर्ड विलियम के चारों ओर खाई बना दी थी। अलीवर्दी खाँ 1740 से 1756 तक बंगाल का नवाब रहा।
Post your Comments