काली
जलोढ़
लाल
लैटेराइट
नदियों द्वारा लायी गयी मिट्टी को जलोढ़ मिट्टी कहते है। इस मिट्टी में पोटाश की बहुलता होती है, लेकिन नाइट्रोजन, फॉसफोरस एवं ह्यूमस की कमी होती है। यह भारत की सबसे उपजाऊ मृदा है। पुराने जलोढ़ मिट्टी को बांगर तथा नयी जलोढ़ मिट्टी को खादर कहा जाता है। जलोढ़ मिट्टी उर्वरता की दृष्टि से धान, गेहूँ, मक्का, तिलहन, दलहन, आदि फसलों के लिए अच्छी मानी जाती है।
Post your Comments