शुजाउद्दीन
अलीवर्दी खाँ
सिराजुद्दौला
मीरजाफरा
अंग्रेजों को बंगाल में किले बन्दी की अनुमति सिराजुद्दौला के समय में प्राप्त हुई।
सिराजुद्दौला का शासनकाल 1756-1757 ई. तक है।
अलीवर्दी खाकी मृत्यु के बाद 10 अप्रैल 1756 ई. को सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बना।
15 जून 1756 ई. को सिराजुद्दौला ने अंग्रेजों से कोलकाता जीत लिया और उसका नाम बदलकर अलीनगर कर दिया।
20 जून 1756 ई. को ब्लैक होल की घटना इसी के समय में घटी थी।
18 अगस्त 1756 ई. को अंग्रेजो ने कलकत्ता में अपना प्रथम टकसाल स्थापित किया।
23 जून 1757 ई. को प्लासी का युद्ध हुआ। जिसने सिराजुद्दौला परास्त हुआ और लॉर्ड क्लाइव युद्ध को जीतने में सफल रहा।
Post your Comments