अवटू ग्रंथि (थायरॉइड) की
उपल ग्रंथि (पैराथायरॉइड) की
बाल्य ग्रंथि (थाइमस) की
पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी) की
घेंघा (गॉइटर) रोग अवटू ग्रंथि (थायरॉइड) की अल्पक्रियता के कारण होता है। शरीर में थायरॉक्सिन हार्मोन्स का श्रावण गले में स्थित थायरॉइड ग्रन्थि द्वारा होता है। इसका मुख्य कार्य शरीर की उपापचयी क्रियाओँ का नियंत्रण करना होता है। इसकी कमी से छोटे बच्चों में जड़मानवता नवयुवकों में मिक्सिडीया तथा घेंघा रोग होता है। थायरॉइड ग्रंथि से थॉयराक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अन्त:स्रावी हार्मोन्स THS या थायरोट्रोपिन है।
Post your Comments