शुद्ध जल
कोयला
पेट्रोलियम
मछली
पेट्रोलियम, कोयला और मछली जैविक संसाधन कहे जाते हैं क्योंकि ये किसी जीव या जैविक पदार्थ से प्राप्त किए जाते है जबकि शुद्ध जल जैविक संसाधन नहीं होता है। जैविक संसाधन जीवमंडल (किसी जीव या जैविक पदार्थ) से प्राप्त किये जाते हैं, जैसे वन तथा पशु एवं उनसे प्राप्त होने वाले पदार्थ, जीवाश्म ईंधन, जैसे-कोयला एवं पेट्रोलियम इसी वर्ग में शामिल किए जाते हैं, क्योंकि ये विघटित जैविक पदार्थों से बनते हैं, शुद्ध जल जैविक संसाधन नहीं है।
Post your Comments