आर्सेनिक, कैडमियम
सल्फर, क्लोरीन
मरकरी, सायनाइड
मरकरी, सल्फर
खतरनाक कचरों में पाए जाने वाले दो रासायनिक पदार्थ मरकरी (Hg) व सायनाइड के प्रत्यक्ष प्रभाव के फलस्वरूप मृत्यु हो सकती है। (HCN) सायनाइड गैस-सायनाइ़ड विषाक्त गैस है पर्यावरण मेें प्रत्येक स्थान पर मौजूद परन्तु पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाती है। पारा (Hg)/मरकरी-पानी में घुलकर मिथाइल मरकरी बनाती है। पारा वाष्प में घुलकर साँस लेने में परेशानी करता है। थर्मामीटर, बैरोमीटर आदि बनाने में पारे का प्रयोग होता है।
Post your Comments