शुजाउद्दौला
सादत खां 'बुरहान-उल-मुल्क'
सफदरजंग
शेर खां
अवध प्रान्त की स्थापना सहादत खाँ उर्फ बुरहान उल मुल्क ने 1722 ई. में की थी। सहादत खान 1722 ई. में अवध का सूबेदार बना। नादिरशाह ने जब दिल्ली पर अधिकार करने के बाद उसे जब बुलाया तो उसने विष खाकर आत्महत्या कर ली। सहादत खाँन के पश्चात सफदरजंग 1739 - 1754 तक अवध का नवाब रहा। अवध का अन्तिम नवाब वाजिद अली शाह (1847-1856) था। 1754 ई. में आउट्रम की रिपोर्ट के आधार पर 1756 ई. में अवध को लॉर्ड डलहौजी ने कुशासन का आरोप लगाकर ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया।
Post your Comments