श्रीकांत मोघे
आनंद यादव
रंगनाथ पठारे
शरण कुमार लिंबाले
जानेमाने मराठी लेखक डॉक्टर शरणगुप्त लिम्बाले को 2020 का सरस्वती सम्मान प्रदान किया जायेगा। यह सम्मान उन्हें उनकी पुस्तक सनातन के लिए दिया जा रहा है। डॉ. लिंबाले की पुस्तक 'सनातन' को 2018 में प्रकाशित किया गया था। इस पुरस्कार पत्र और एक पट्ठिका प्रदान की जाती है। के.के. विड़ला फाउंडेशन द्वारा 1991 में स्थापित सरस्वती सम्मान को देश में सबसे प्रतिष्ठित और सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार के रूप में मान्यता प्राप्त है।
Post your Comments