‘यद्यपि’ में कौन सी संधि है -

  • 1

    यण

  • 2

    व्यंजन

  • 3

    विसर्ग

  • 4

    दीर्घ

Answer:- 1
Explanation:-

यदि + अपि, शब्द यद्यपि का संधि विच्छेद है। इसमें इ + अ मिलकर के ‘य’ हो जाते हैं। यण् स्वरसंधि के नियम - यदि ‘इ’, ‘ई’, ‘उ’, ‘ऊ’ और ‘ऋ’ के बाद कोई भिन्न स्वर आये, तो ‘इ-ई’ का ‘यू’, ‘उ-ऊ’ का ‘व्’ और ‘ऋ’ का ‘र्’ हो जाता है। जैसे
अति + आवश्यक अत्यावश्यक (इ+आ)
मधु + आलय मधु + आलय (उ+आ)
पितृ + आदेश पित्रादेश (ऋ+आ)
अनु + अय अन्वय (उ+अ)
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book