कर्जन
कैनिंग
मिंटो
मेयो
16 अक्टूबर, 1905 को बंगाल विभाजन किया गया। 20 जुलाई, 1905 को बंगाल विभाजन का निर्णय अंग्रेजी सरकार द्वारा लिया गया। इस निर्णय के विरूद्ध 7 अगस्त, 1905 को कलकत्ता के टाउनहाल में एक ऐतिहासिक बैठक में स्वदेशी आंदोलन के प्रारम्भ की घोषणा की गयी। विभाजन के समय बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर सर एन्डूज फ्रेजर था। दिसम्बर 1911 में ब्रिटेश सम्राट जार्ज पंचम और महारानी मेरी के आगमन पर दिल्ली में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इसी दिल्ली दरबार में 12 दिसंबर 1911 को ब्रिटिश सम्राट ने बंगाल विभघाजन को रद्द और कलकत्ता की जगह दिल्ली की राजधानी बनाए जाने की घोषणा की । यह घोषणा 1912 में लागू हुआ। इस समय गवर्नर लार्ड हार्डिंग द्वितीय था।
Post your Comments