राजा राममोहन राय
माइकेल मधुसूदन दत्त
राधाकान्त देव
हेनरी विवियन डीरोजियो
उन्नीसवीं सदी के तीसरे और चौथे दशक में बंगाल के बुद्धि जीवियों में एक 'रैडिकल' या उग्रवादी प्रवृत्ति का जन्म हुआ। यह प्रवृत्ति राममोहन राय के विचारों से भी ज्यादा आधुनिक एवं क्रान्तिकारी थी। इस आंदोलन को 'यंग बंगाल' आन्दोलन के नाम से जाना जाता है। इस आन्दोलन के प्रेरणा स्रोत युवा हेनरी विवियन डिरोजियो (1809-31) थे। वे 1826 से 1831 तक हिन्दू कॉलेज में प्राध्यापक रहे।
Post your Comments